3:26 am Monday , 20 May 2024
ताजा समाचार

उझानी – आपके बच्चे को उत्तम शिक्षा की गारंटी देता है जीडी गोयनका स्कूल -पुष्पराज सिंह , प्रधानाचार्य

उझानी आपके बच्चे को उत्तम शिक्षा की गारंटी देता है जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल -पुष्पराज सिंह , प्रधानाचार्य।1. ***——***** नये सत्र 2024-2025 के लिए एडमिशन हो चुके हैं।******—-*** उझानी बदायूं 19 फरवरी 2024। बदायूं रोड सिथ्ति जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पुष्प राज सिह ने बताया कि आपके बच्चे को उत्तम शिक्षा की गारंटी देता है,नये सत्र 2024-2025 को एडमिशन हो चुके हैं। व कुछ स्थानों के लिए एडमिशन ओपन है। जल्द ही नये सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी । श्री सिंह ने स्कूल की बिषेशताऐ बताते हुए बताया कि सेंट्रलाइज्ड वातानुकूलित क्लासरूम के साथ , आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आधारित स्मार्ट क्लासरूम,
वोकेशनल शिक्षा एवं ट्रेनिंग आधारित पाठ्यक्रम वही
21st सेंचुरी स्किल्स एवं सिद्धांत आधारित शिक्षा पद्यति,. बच्चों के इंडिविजुअल प्रदर्शन एवं प्रगति पर ध्यान ,
अनुभवी ,ट्रेंड एवं कार्यकुशल शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ।
अनुभवी कोच के द्वारा स्केटिंग ,ताइक्वांडो ,बास्केटबॉल , लॉन टेनिस ,टेबिल टेनिस ,फुटबॉल ,वॉलीबॉल ,स्विमिंग ,बैडमिंटन आदि सुविधाएं। के साथ ही। प्रधानाचार्य श्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि लाइव मांनिटरिंग के साथ सीसीटीवी एवं जीपीएस युक्त बसें। व इंग्लिश कम्युनिकेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के साथ ही समय समय पर बच्चों के शारीरिक विकास को स्वास्थ्य चेकअप कैंप भी लगाऐ जाते रहेंगे। राजेश वार्ष्णेय एमके। राजेश वार्ष्णेय एमके।

About Badaun Express

Check Also

उझानी में मां पूर्णागिरी के दर्शन कर लोट रही श्रृद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, एक की मौत 27 घायल

Post Views: 736 ***/ ।** उझानी बदायूं 14 मई 2024। सहसवान थाना क्षेत्र के गांव …