थाना कादरचौक पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्ता 1. श्रीमती राजकुमारी पत्नी गोपाल निवासी ग्राम लखूपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं को मय प्लास्टिक की जरीकैन में 20 लीटर शराब खाम व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना कादरचौक पर मु0अ0सं0 357/2023 धारा 60 (2) Ex .Act मे पंजीकृत किया गया।
