9:00 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी में धूमधाम से निकाली महर्षि परशुराम की शोभायात्रा।

उझानी बदांयू 4 मई।
विप्र कुलभूषण महर्षि परशुराम की शोभायात्रा श्री ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ मोहल्ला साहूकारा सिथ्ति बिहारी जी के मंदिर से ब्राह्मण समाज के लोगों ने महर्षि परशुराम की आरती उतारकर कर किया।शोभायात्रा में शामिल विप्र बंधु ललाट पर चंदन लगाएं , हाथ में फरसे व केसरिया ध्वज लिए, गले में पटुका डाले जय परशुराम के जयकारे लगाते चल रहे थे। नगर में जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।। शोभायात्रा में सबसे आगे काली अखाड़ों के कलाकार करतब दिखाते चल रहे थे। महर्षि परशुराम बने कलाकार की झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। इसके अलावा हनुमान जी, भगवान् शिव दुर्गा मैया आदि देवी देवताओं की झांकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा में शिव बारात, राधा कृष्ण संग गोपियों का नृत्य सभी का मन मोह रहा था। मार्ग में जगह-जगह धर्मप्रेमी महर्षि परशुराम के मुख्य रथ की आरती उतारकर पुष्प वर्षा कर रहे थे। शोभायात्रा बिहारी जी के मंदिर से प्रारंभ होकर साहूकारा , कछला रोड, स्टेशन रोड होती हुई पंडित भगवान दास पैलेस में एक धार्मिक कार्यक्रम में परिवर्तित हुई। धर्म प्रेमियों ने जगह जगह स्टाल लगाकर शोभायात्रा में शामिल लोगों को लस्सी व ठंडा शरबत बांटा। पैलैस में सजातीय मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, वही वृद्धजनों को समाज के लोगों ने शाॅल पहनाकर सम्मानित किया।———————

error: Content is protected !!