बिल्सी
थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटाजबी में बिना शासन अनुमति के मस्जिद निर्माण मामले में 10 लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत हो गई।ग्राम बेहटाजवी में 11 मार्च 2013 में मुस्लिम समाज के लोगों ने बिना शासन अनुमति मस्जिद बनाना शुरू किया ,तभी ग्राम के हिंदू समाज ने विरोध किया और प्रशासन को जानकारी दी, प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई। फिर दोबारा 20 मई 2017 में फिर से बिना शासन अनुमति निर्माण कार्य शुरू किया, फिर ग्राम के लोगों ने प्रशासन को जानकारी दी। प्रशासन द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। ग्राम बेहटाजवी के मुस्लिम समाज के लोगों ने 28 अप्रैल 2025 को रात्रि के समय निर्माण कार्य फिर शुरू कराया, तभी गांव वालों को पता चला और विवादित स्थल पर पहुंचकर मना किया किंतु उनकी एक न सुनी। जिससे कि लोग वहां से वापस आ गए और निर्माण कार्य चालू करने वाले अली शेर ,शमसाद, तारिउद्दीन,फैय्यास, अंसार अली,अनीश, फखरुद्दीन, आलम अंसार द्वारा दो लोगों बुद्ध पाल एवं राम मोहन शर्मा के इसारे पर कार्य शुरू कर दिया। गांव के हिंदू समाज के लोगों को जब पता चला तब प्रशासन को जानकारी दी। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन तैनात कर दिया गया है ।
सीओ संजीव कुमार ने बताया कि मामला शांत है 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
