गायत्री शक्तिपीठ कुंवरगांव में श्री गणेश जी की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की गई।
कुंवर गांव संवाददाता
बदायूं से आए श्री नत्थू लाल जी द्वारा प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया । भगवान सिंह, महिपाल रस्तोगी, शेर सिंह, शेष माहेश्वरी, नगेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, उत्सव शर्मा, छोटू शर्मा,हीरा कली, दया शर्मा, सरोजबला शर्मा, गंगा देवी, चित्र देवी, उर्मिला सिंह, रेखा सिंह, वृद्धि, आराध्या, सुदामा देवी नगर के आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव