बिल्सी, तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में शाहाबाद बिल्सी मुख्य मार्ग से गांव में जाने वाली गली की सड़क नाला चोक होने से तालाब बन गई है लोगों का निकलना दूभर हो गया है । अनेक बार ग्राम प्रधान व प्रशासन से शिकायत की लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दियाग्राम वासी बहुत परेशान है I ग्राम के संजय सिंह, बृजभान सिंह , प्रकाश सिंह बादल, जोगेंद्र सिंह, सतपाल सिंह,अगर पाल सिंह,शिव शंकर,श्रीमती राजवती देवी , श्रीमती वीरवती देवी, डॉ विजय सिंह सोलंकी आदि ने शासन से शीघ्र समाधान की अपील की है और कहां है शीघ्र यदि नाला नहीं खोला गया तो फिर अनशन किया जाएगा
