6:03 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

मंदिरों से तावें चांदी के नाग चुरा ले गए चोर

इस्लामनगर : कस्बे में दो मंदिरों से तावें चांदी के नाग चोर चुरा ले गए। सी.सी. टी.वी. फुटेज में चोर जाते हुए नजर आ रहा है।
कस्बे के मोहल्ला साहूकारा से शिव मन्दिर व राजथल रोड़ स्थित हनुमान मन्दिर से तांबे के नाग देवता को शिवलिंग में से निकाल कर चोर चोरी करके ले गया। मंदिर के पुजारी ने जब देखा तो इस बात की सूचना मोहल्ले वालों को दी।
दोनों मंदिरों में चोर ने एक ही तरह से चोरी की है। दिन में ही मंदिर से चोरी होने पर लोगों में भारी आक्रोश है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उनमें चोर पहले मंदिर में घुसा, फिर चोरी करके निकलते हुए भी दिखाई दे रहा है।

error: Content is protected !!