5:41 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

इस्लामनगर। गड़ी खानपुर में कलश यात्रा के साथ 15 चैत्र मेला शुरू

इस्लामनगर। गड़ी खानपुर में कलश यात्रा के साथ 15 चैत्र मेला शुरू हो गया है। प्रातः से ही कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा 101 कलश उठाकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में गुरु श्रीमती कमलेश चौहान ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया, कलश यात्रा में विकेश चौहान, रंजना सक्सेना, रीता चौहान, रजनी शाक्य, नीरज शर्मा, अंशिका एवं सृष्टि सहित 101 कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश उठाए। कलश यात्रा पूरे गांव में निकाली गई जगह-जगह महिलाओं द्वारा अपनी छतों से पुष्प वर्षा की। कमेटी अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने बताया है कि इस बार मेला 2 तारीख से शुरू होगा जो की 8 अप्रैल तक चलेगा। 5 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें की कासगंज बरेली दिल्ली मुरादाबाद के कलाकारों द्वारा झांकियां रोड शो एवं कई अखाड़े निकल जाएंगे। आज से ही 11 कुंडिया यज्ञ भी शुरू हो गया है यह यज्ञ 5 अप्रैल तक चलेगा इसी दिन 2100 गोलों को आहुति दी जाएगी।

error: Content is protected !!