बिल्सी विधानसभा क्षेत्र 114 बिल्सी के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर अंबियापुर ब्लॉक प्रांगण में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। यहां सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए और सभी लोगों को जानकारी दी गई। इस मौके पर विधायक हरीश शाक्य ने अलग-अलग योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दी। माननीय विधायक हरीश शाक्य जी द्वारा दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल, आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवास की चाबी, शौचालय के लाभार्थियों, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को ऋढ़, गांव में बेहतर विकास करने वाले 5 ग्राम प्रधानों व अन्य लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इसी के साथ बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर बिल्सी उपजिलाधिकारी रिपु दमन सिंह ने बिल्सी विधायक हरीश शाक्य का प्रतीक चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया।
एकदिवसीय मेले में स्वास्थ्य विभाग, सहायता समूह, बिजली विभाग, पुलिस विभाग, पेंशन विभाग, आवास योजना से संबंधित स्टॉल लगाई गई यहां लोगों ने योजनाओं से संबंधित अपने पंजीकरण भी कराए।