12:35 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

युवा प्रधान डाक्टर प्रशान्त राठौर एक्सपोज़र विजि़ट में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र पुणे के लिए रवाना

प्रदेश के 19जिलो के ग्राम पंचायतो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों में जिले के ब्लाक सलारपुर के गांव दहेमी के एक ही युवा प्रधान डाक्टर प्रशान्त राठौर का नाम मिस एक्सपोज़र विजिट में शामिल होने के वाद वह पुणे महाराष्ट्र की एक्सपोज़र विजि़ट में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र पुणे के लिए रवाना हुए
उन्हे पंचायत राज उत्तर प्रदेश के निदेशक राजेश कुमार त्यागी ने निमंत्रण पत्र भेजकर वुलाया गया वह दो वार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित हो चुके एक वार दिल्ली गणतंत्र दिवस पर शामिल होने के लिए बुलाया गया था

error: Content is protected !!