।******** उझानी बदायूं 20 फरवरी।
श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में सालारपुर ब्लॉक के ग्राम फरीदपुर , जगत ब्लॉक के ग्राम सिताब नगर और कण्डेला में आज द्वितीय तीसरे दिवस के साथ शिविर का समापन हुआ। ब्लॉक उझानी के ग्राम अन्नी में शिविर का दूसरा दिवस ग्रामीणों ने हार्टफुलनेस ध्यान के अभ्यास के प्रति समझ को विकसित किया गया। दूसरी ओर उझानी ब्लॉक के ग्राम बस्तरा मेंं और कछला गंगा घाट पर एकात्म अभियान शिविर का शुभारंभ हुआ। कछला घाट पर कार्यक्रम में उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र द्वारा उपस्थित जिज्ञासुओं को बताया कि एकात्म अभियान शिविर का संचालन हार्टफुलनेस संस्था के संस्थापक महात्मा श्री रामचन्द्र जी जिन्हें प्रेम से पूज्य बाबू जी महाराज भी कहते हैं, की 125वीं बर्ष गांठ को मनाते हुए भारत के आठ राज्यों में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशन में गाँव -गाँव में योग एवं ध्यान, कृषि की उन्नत तकनीक बायो चार, जीवामृत आदि के बारे में प्रेरित करना है।
ध्यान के कार्यक्रम के उपरान्त गंगा आरती में सभी लोग शामिल हुए। विभिन्न ग्राम के कार्यक्रमों में प्रशिक्षक लखन सिंह, नीरज कुमार और क्षेत्रीय समन्वयक अनुज सक्सेना आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ति निरिक्षक दिनेश कुमार , साहब लाल यादव, पीयूष गंगवार, नीरज शर्मा, अनुपम मिश्रा, सोवित तोमर, रामपाल, रवेंद्र रोहित,सपना, पुष्पेन्द्र सिंह, नेम सिंह, प्रिंसी, रेखा, हिमांशु , रिषभ, ममता, संजीव कुमार सिंह, अवनेश्वर सिंह, मिथलेश, शकुन्तला आदि का विशेष सहयोग रहा।