उझानी बिजली बकाया में कनेक्शन काटने पर जेई को ईंट मारकर घायल किया।******** उझानी बदांयू 18 मार्च। नगर के कृष्णा कालोनी में बिजली चोरी चैकिंग अभियान व बकाया बसूली को गई टीम के साथ गाली-गलौच कर ईंट से जेई का सर फोड़ने का आरोप लगाते हुए जेई ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर सोप दी है। कोतवाली पुलिस को सोंपे शिकायती पत्र में जेई अमित कुमार कुशवाहा ने लिखा है कि वह एसडीओ प्रशांत वार्ष्णेय व टीजी अतुल कुमार व संविदा कर्मियों के साथ आज 11.30 बजे कृष्णा कालोनी में चेकिंग के साथ ही बकाया बसूली कर रहे थे। एक व्यक्ति का 76 हजार बिजली विभाग के बकाये में कनेक्शन काट दिया । कनेक्शन काटने के साथ ही घर पर मोजूद महिला ने मोबाइल से आरोपी व्यक्ति से बात कराई। बताते हैं कि दोनों में बहस हो गई। कुछ देर बाद दूसरी गली में चेकिंग कर रही टीम पर आरोपी आगबबूला होकर गाली-गलौज करने लगा मना करने पर आरोपी ने ईंट उठाकर मार दी। जिससे मेरा सर फट गया। जेई अमित कुमार ने कोतवाली पुलिस को सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ ही गाली-गलौज करने के साथ ईंट मारकर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर सोंपी है। ————————————— बताते हैं कि आरोपी पक्ष से महिला ने भी दी जेई के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर। आरोपी पक्ष ने जेई पर आठ दस साथियों संग दीवार फांदकर घर में घुसने के साथ अपनी बेटी व खुद के साथ अभद्र भाषा में बोलने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सोंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ———————————————-राजेश वार्ष्णेय एमके।
