।********* उझानी बदांयू 4 मार्च। श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संयुक्तत्वाधान में ग्राम सकरी जंगल, बुर्रा फरीदपुर, फतेहपुर, शिकरापुर, किसरुआ, लाही फरीदपुर, इनायत गंज, बरायमय खेड़ा, कठौली आदि ग्रामों में तीन दिवसीय एकात्म अभियान शिविर का सफल शुभारंभ हुआ। सकरी जंगल, फतेहपुर, बुर्रा फरीदपुर में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र द्वारा अपील करते हुए कहा कि सभी ग्रामवासी ई के वाई सी शत प्रतिशत करा लें। साथ ही उन्होंने कहा कि हार्टफुलनेस स्वयंसेवक और प्रशिक्षक नि:शुल्क रुप से एकात्म अभियान शिविर के माध्यम से लोगों में ध्यान योग अध्यात्म से परिचित कराने और किसानों की फसल उत्पादन में बृद्धि करने हेतु वायोचार और जीवामृत जैसे फसली उत्पादों के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। जोनल को आर्डिनेटर अनुज सक्सेना ने कहा कि हम सभी समाज का हिस्सा है और समाज को कुछ अच्छा देने का प्रयास हम सभी को मिलकर करना चाहिए। प्रशिक्षक लाखन सिंह, अशोक कुमार सिंह, नीरज कुमार विभिन्न गावों में हार्टफुलनेस रिलेक्शेसन ध्यान, सफाई और प्रार्थना के गाइडेड तरीकों से ग्रामीण वासियों को परिचित कराया। कार्यक्रमों में अवनेश्वर सिंह, सपना, रुपेंद्र पाल, सुनील, भगवतीपुर के ग्राम प्रधान चरन सिंह, कोटेदार अनिल कुमार, वीरेंद्र सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।-