8:47 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

सहसवान- इतवार को रमजान मुबारक का महीना शुरू- इमाम कारी खालीकुर्रहमान

सहसवान शहवाजपुर जामा मस्जिद के इमाम कारी खालीकुर्रहमान ने बताया कि इतवार को रमजान मुबारक का महीना शुरू हो रहा है । रमजान का बहुत ही मुबारक महीना है। सभी अहले कोम से गुजारिश है कि माहे रमज़ान में रोजे रखे ,नमाज पड़े और कुरान की तिलाबत करें गुनाहों से तोबा कर लें । इतवार की सुबह 5,15मिनट पर सहरी का टाइम खत्म होगा ।करीब 6,15 मिनट पर पहला अफ्तार होगा । आज शनिवार की रात आठ बजे से शहवाजपुर जामा मस्जिद में तराबी की नमाज अदा की जाएगी ।
जिला संवाददाता डाo राशिद अली खान

error: Content is protected !!