*उझानी में गणतंत्र दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा- अरुण अग्रवाल ने किया शुभारंभ।*************उझानी . बदांयू 26 जनवरी। नगर गणतंत्र दिवस पर युवाओं द्वारा बाइकों से तिरंगा यात्रा निकाली गई। रेलवे स्टेशन परिसर से शुरू तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर समाज सेवी व राजकीय ठेकेदार अरूण अग्रवाल ने रवाना किया। स्टेशन से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड, कछला रोड़ ,और बिल्ली रोड़, होते हुए कल्याण सिंह चौंक पर समाप्त हुई। इस मौके पर अजय शर्मा, नवीन राठौर, आदित्य राठौर,गगन सक्सेना, कुलदीप शर्मा तथा अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।——————— राजेश वार्ष्णेय एमके