5:59 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी राष्ट्रीय महिला आयोग के आदेश पर दहेज एक्ट मार-पीट कर घर से निकाल देने में रिपोर्ट दर्ज


************************ उझानी बदांयू 20 अक्टूबर। उझानी के मोहल्ला गोतम पुरी निवासी पूजा पत्नी नीरज ने दहेज उत्पीड़न की स्थानीय स्तर पर सुनवाई ना होने पर राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूजा ने दर्ज मुकदमे में 100 गज का प्लाट, व ननदोई पर छेड़छाड़, ननद पर गुप्तांग में मिर्च डालने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए नगर के प्रेम मिल कंपाउंड निवासी नीरज पुत्र प्रेमपाल,सास,ननद मीना, ननदोई प्रदीप निवासी अछनेरा आगरा,जेठ मोहन, जेठानी अनीता,देवर अनुज के खिलाफ बेरहमी से मार-पीट कर घर से निकाल देने की राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई। आयोग के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।———————- राजेश वार्ष्णेय एमके

error: Content is protected !!