7:42 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

करवाचौथ के पर्व को लेकर बाजार में हुई रौनक,महिलाओं ने की श्रंगार के सामान की खरीदारी


कुंवरगांव संवाददाता ।

करवाचौथ को लेकर बाजार सज गया है। पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर महिलाएं रविवार 20 अक्तूबर को करवाचौथ का व्रत रखेंगी। पर्व को लेकर साड़ियों और लहंगे आदि की खरीदारी शुरू हो गई है।वहीं, ब्यूटी पार्लरों में भी काफी महिलाओं ने मेकअप के लिए एडवांस बुकिंग करा ली है। सबसे ज्यादा डिमांड मेहंदी लगाने की है।करवाचौथ और उसके बाद दिवाली एवं आने वाले दिनों में सहालग को देखते हुए बाजार में तमाम तरह की साड़ियों की विस्तृत रेंज आई हुई है।
प्रिंट साड़ियों के साथ हल्की साड़ियों को महिलाएं पसंद कर रही हैं। इनकी कीमत एक हजार से दस हजार तक है।कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि करवाचौथ पर सबसे पहले लहंगे और साड़ियों की खरीदारी होती है। इसके बाद ही महिलाएं मैचिंग के अनुरूप अन्य साज-सज्जा की सामग्री खरीदती हैं।बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस बार कम बजट में भी बेहतरीन साड़ियां, लहंगे उपलब्ध हैं। कस्बे के मुख्य चौराहा, ,सर्राफा बाजार पुरानी पुलिस चौकी आदि जगहों पर अस्थायी दुकानों पर पूजा की थाली, करवा, छलनी समेत कैलेंडर आदि बिक्री के लिए रखे गए हैं।
इस बार बाजार में पूजा की डिजाइनर थाली व छलनी आदि का क्रेज महिलाओं में ज्यादा दिखाई दे रहा है। दुकानदार हिमांशु उर्फ मोन्टी के अनुसार, एक थाली 180 रुपये की है जिसमें दो दीपक और कलावा आदि शामिल है। जबकि डिजाइनर छलनी और जलपात्र के साथ वाली थाली 250 रुपये की है ।
कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले सत्यम रस्तोगी बताते हैं कि चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर, आदि सामान खूब बिक रहा है। आमतौर से आठ बजे के बाद में बाजार में इक्का-दुक्का ही दुकानें खुली मिलती थीं। त्योहार नजदीक आने पर दुकानदार देर रात तक दुकानों को खोल रहे हैं।ब्यूटी पार्लरों पर भी अभी से हो रही एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव

error: Content is protected !!