3:41 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी – बाबूजी आप सदैव हमारे दिलों में रहेंगे -प्रभात राजपूत

।************ पूर्व राज्यपाल बाबूजी कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर किया नमन।******/*उझानी बदांयू 21 अगस्त। हिन्दू हिर्दय सम्राट, गरीबों, वंचितों और पिछड़ों के मसीहा पद्मविभूषित बाबूजी कल्याण सिंह जी की तृतीय पुण्यतिथि पर आज गृहनगर उझानी मे बाबू जी कल्याण सिंह चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धावनत नमन किया। केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार निगम लिमिटेड बदायूं के चेयरमैन प्रभात राजपूत ने कहा कि बाबूजी का पूरा जीवन गरीब, शोषित व बंचितो के नाम रहा। वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे । भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर निवर्तमान नगर अध्यक्ष राहुल शंखधार , वरिष्ठ नेता अरुण कुमार अग्रवाल, क्रय-विक्रय समिति के सभापति किशन चंद्र शर्मा , मंडल अध्यक्ष ग्रामीण अजय तोमर, मंडल उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष विवेक राष्ट्रवादी, राजीव गोयल , पवन वार्ष्णेय , अभिषेक जैन, रोहन शर्मा,वेद राम लोधी,
सहित नगर के सभी बाबू जी के प्रति आस्था रखने वाले स्नेहीजन मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके

error: Content is protected !!