उझानी बदायूं 7 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरसुआ निवासी सुखवीर सिंह पुत्र राम औतार ने दर्ज कराई रिपोर्ट के लिखा है कि वह 29-8-2023 को अपनी बहन के साथ बाइक से बिल्सी से गांव आ रहा था कि बरामय खेडा गांव के पास पीछे से आ रही बाइक यूपी 24ए एन 3117 ने टक्कर मार दी। जिससे हम दोनों भाई बहन घायल हो गये। सुखवीर ने बताया कि तहरीर कोतवाली पुलिस को तब ही दे दी गई थी। इलाज कराकर चलने लायक होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजेश वार्ष्णेय एम के
Related Articles
कल चमन था…. आज सेहरा हुआ, देखते ही देखते ये क्या हुआ- राख के ढेर में तब्दील हुई मेंथा फैक्ट्री।
May 23, 2025
उझानी मैंथा फैक्ट्री में लगी भीषण आग से अब भी उठ रहा धुंआ, हटाया जा रहा मलवा परिजन मुनेन्द्र की तलाश में जुटे
May 23, 2025