1:11 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

स्वर्ण अकैडमी में ट्री-मैन प्रशांत जैन ने किया पौधारोपण

बिल्सी :-विजनौर-बदायूं हाईवे के समीप स्वर्ण एकेडमी फ़ॉर फ्यूचर एजुकेशन सतेती में अरिहन्त वृक्षारोपण समिति के संस्थापक प्रशांत जैन(ट्री मैन), चेयरमैन ज्ञानवती सागर, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर ने पदाधिकारियों सहित यहां पहुंचकर पौधारोपण किया । कॉलेज के संरक्षक डॉ विनय शर्मा ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर संस्थापक प्रशान्त जैन,जिला उपाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय, पीयूष वार्ष्णेय को सम्मानित किया ।उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे लगाने से हमारा वातावरण संतुलित होता है, तथा जलवायु परिवर्तन भी ठीक होता है। वृक्षारोपण करने से ना सिर्फ हमारा जीवन बल्कि जंगलों में रहने वाले जीव जंतुओं का जीवन भी अच्छा होता है। पेड़ पौधे लगाना अपने अच्छे भविष्य के निर्माण की नींव रखने के बराबर है, इसीलिए कहा जाता है वृक्ष है तो जीवन है।संस्थापक श्री जैन ने कहा कि
वृक्षारोपण के महत्व पर समय-समय पर जोर दिया गया है। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण की प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण है वृक्षारोपण के महत्व पर समय-समय पर जोर दिया गया है। पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों अधिक हो गई है। वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है । इस मौके पर नगराध्यक्ष प्रीत जैन सोनी उर्फ स्पर्श जैन , अनुज शर्मा, राघव गुप्ता, विष्णु असावा ,महंत संजय शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!