3:22 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

*उझानी बरी बाइपास पर मृत मिला वृद्ध का शव

उझानी बदांयू 4 मई। उझानी के बरी बाइपास स्थित कर्मशाला के नाले के उपर आज शाम सिरासोल के सीताराम पट्टी निवासी नेकसू 58 पुत्र सीताराम ओंधे मुंह पडा मिला। लोगों ने समझा नशे में होगा हिलाने पर कोई हरकत ना देख कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो राहगीरों ने मृतक की पहचान बताई। कहां कि इसको अक्सर बाइपास पर ही घूमते देखा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

error: Content is protected !!