9:04 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

शादी समारोह में जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, एक की मौत एक घायल

शादी समारोह में जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, एक की मौत एक घायल हुआ

सहसवान (बदायूं) थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप शादी समारोह में जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत
हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय पंकज पुत्र ओंमकार व सचिन पुत्र देवेंद्र एक बाइक पर सवार होकर गोदी नगला गांव शादी समारोह में जा रहे थे। कि थाना सहसवान क्षेत्र के बैवलपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें पंकज की मौत हो गई और सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पंकज के शव को कब्जे में लेकर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है। जबकि सचिन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

/रविशंकर