बिल्सी
महेश नवमी महोत्सव 2025 के संदर्भ में अति आवश्यक बैठक का आयोजन तहसील रोड बिल्सी पर अवधेश लड्डा के नवीन प्रतिष्ठान”सिटी कॉम्पलेक्स” पर हुआ।
आगामी महेश नवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष का चुनाव बिल्सी नगर के सभी सामाजिक बंधुओ द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम प्रस्ताव पूर्व अध्यक्ष चंद्रसेन माहेश्वरी के लिए हुआ परंतु चंद्रसेन द्वारा गगन तोषनीवाल को मिठाई खिलाकर अध्यक्ष का प्रस्ताव किया गया जो समाज के लोगों को बहुत पसंद आया। संपूर्ण माहेश्वरी समाज ने तालियां बजाकर भाई गगन को अध्यक्ष बनाने की घोषणा की एवं सर्वसम्मति से अमित माहेश्वरी डैनी को उपाध्यक्ष बनाया गया ।
बैठक में और अन्य सामाजिक विषयों पर गहन चर्चा हुई और उन समस्याओं को निस्तारित करने के लिएअति शीघ्रकदम उठाने पर विचार हुआ है ।
सभी सामाजिक समस्याओं के लिए संपूर्ण समाज के लोग एक जुट होकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे ऐसा विचार सभी सामाजिक बंधुओं की तरफ से आया ।
बेहद सूक्ष्म नोटिस पर सामाजिक बुद्धि जीवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को नई दिशा देने के लिए सभी ने अपने-अपने विचार रखें ।
बैठक में अवधेश लड्ढा महेश्वरी ,निशिकांत महेश्वरी, नवीन माहेश्वरी, प्रदीप माहेश्वरी, तेज कुमार खासट, राजू महेश्वरी, अखिल महेश्वरी, चरत जाजू, प्रदीप काबरा ,पुलकित माहेश्वरी, चंद्रसेन माहेश्वरी ,राहुल माहेश्वरी, जितेंद्र माहेश्वरी ,चैतन्य बाबू मुकेश माहेश्वरी, गगन महेश्वरी, गगन तोष्णीवाल ,अनुज असावा, प्रदीप महेश्वरी खैरी वाले, अशोक कुमार महेश्वरी ,अमित महेश्वरी ,यतींद्रमाहेश्वरी ,कुलदीप माहेश्वरी ,अजय माहेश्वरी ,निशांत माहेश्वरी, मोहित माहेश्वरी ,लव कुमार, मनोज कुमार, सोनू ,विष्णु असावा ,जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, दीपक माहेश्वरी ,मयंक तोषनीवाल, धनेंद्र महेश्वरी ,रंजन गिफ्ट सेंटर ,राजेश जाजू जी गुरुजी, अनिल महेश्वरी ,नीरज महेश्वरी ,मदन बाबू, बॉबी महेश्वरी, अमित महेश्वरी ,अखिल माहेश्वरी ,राहुल महेश्वरी आदि अनेको माहेश्वरी बंधुओ नेअपनी उपस्थिति दर्ज की और नए अध्यक्ष को बधाइयां दी !
