7:05 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

कछला- गंगा में डूबी राजस्थान की बच्ची को दूसरे दिन ना खोज सके गोताखोर, एसडीआरएफ बुलाई

उझानी बदांयू 28 अप्रैल। राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव मलिया निवासी भूरे शर्मा परिवार के साथ कल भागीरथी घाट कछला आऐ थे। स्नान करते वक्त उनकी 9 साल की बेटी परी शर्मा गंगा के जल की गहराई में समां गई। कल से बीस गोताखोरों की टीम आज दूसरे दिन भी परी को गंगा में खोज नहीं पाई।अब एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। ज्ञात रहे कि कल दोपहर भूरे शर्मा पत्नी उमा बेटे कान्हा व परिवार के तीस लोगों के साथ कई कारों के साथ गंगा स्नान को आऐ। नहाते वक्त परी गहरे जल में समा गई चीख-पुकार पर घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी मगर आज दोपहर तक वह परी को ढूंढ नहीं पाऐ। परी के ना मिलने पर परिजनों मे मातम छाया हुआ है। रो-रोकर बुरा हाल है। सारे लोग गंगा घाट पर जुटे हुए हैं। कछला चौकी इंचार्ज ने बताया कि कल से गोताखोर बच्ची की तलाश में लगे हैं मगर कामयाबी ना मिल सकी। अब एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है वह परी की खोजबीन करेंगे।