5:08 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

पन्नालाल इंटर कॉलेज की छात्रा कु, सारा समन ने नाम रोशन किया

,

गत वर्ष भी सारा समन की बड़ी बहन शिफा रहमान ने 90% अंक पाकर विद्यालय का नाम किया रोशन, परिवार में जश्न का माहौल,

बधाई देने वालों का घर पर लगा तांता,

सहसवान (बदायूं) नगर के पन्नालाल इंटर कॉलेज के कक्षा हाई स्कूल की छात्रा कुं सारा समन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा के संपूर्ण योग 600 में 514 अंक पाकर कक्षा में सर्वाधिक अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कु सारा की बड़ी बहन कुंवारी शिफा रहमान ने गत वर्ष हाई स्कूल कक्षा में 90% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया था कु, सारा समन के माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक पाने की खबर मिलते ही जहां कुंवारी सारा समन के परिवार में जहां खुशी का माहौल है वही विद्यालय में भी शिक्षकों तथा बच्चों में खुशी की लहर है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार ने हाई स्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पानी वाली छात्रा कुंवारी सारा समन को हार्दिक शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

/रविशंकर

error: Content is protected !!