सहसवान(बदायूं)नगर से लेकर देहात क्षेत्रों में ईद-उल-फितर की धूम है। हजारों लोगों ने ईदगाह पर एक साथ खुदा के सजदे में सिर झुकाया और अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
बदायूं जिले के पूरे सहसवान क्षेत्र में ईद पर ईदगाह सहित शहर की मस्जिदों में अल्लाह से मुल्क में अमन और भाईचारे की दुआ की गई। आज सुबह मुख्य नमाज जामा मस्जिद और ईदगाह में अदा कराई गई। पुलिस सुरक्षा में शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा की गई। पुलिस ने हर मस्जिद के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।
ईद की सबसे बड़ी नमाज मीरासाव मोहल्ले में स्थित ईदगाह पर अदा कराई गई।नगर के तमाम इलाकों व मोहोल्लो के अलावा देहात क्षेत्र से भी लोग नमाज अदा करने के लिए यहां एकत्र हुए थे।
/रविशंकर