5:12 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

इनायत खा मस्जिद में मुकम्मल हुआ कुराने करीम

सहसवान (बदायूं) नगर के शहबाजपुर स्थित इनायत खा मस्ज़िद में मुक़द्दस रमज़ान माह के 28 रोजे और 29 वी शव पर बाद नमाज़े इशा कुरआने-पाक़ का ख़त्म शरीफ़ का एहतमाम किया गया मुस्लिम समाज मे माहे रमजान को पवित्र महीना माना जाता है जिसमे सिर्फ तिलाबत ए कुरान किया जाता है। इस माह में हर मुसलमान रोजे रखता है और पांच टाइम की नमाज़ अदा करता है वहीं इनायत खा मस्जिद में तरावीह हो रही है पिछले 28 दिनों से हाफिज राहत अली तरावीह नमाज़ के दौरान कुरआने पाक़ की तिलावत कर रहे थे। तरावीह की नमाज के बाद मौलाना साहब ने गुनाहों से तौबा, बीमारियों व तमाम परेशानियों से निजात के लिए दुआ की गई। ख़त्म शरीफ़ के बाद नमाज़ियों ने उलेमाओं को फूल माला डालकर इस्तक़बाल
किया व हाफिज राहत अली साहब को नज़राना भी दिया इस मौके पर हाफिज मुसर्रत,कासिम,अनस,फारूक, अब्दुल फरीद,मुकीस,पप्पू,कफील अहमद,असरार अहमद,शमी अहमद,बिलाल,रिजवान,अब्दुल रज्जक,वसीम,शाहनवाज आदि मौजूद रहे,l

/रविशंकर

error: Content is protected !!