उझानी बदायूं 28 मार्च।
एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल में आयोजित “एस्सेल एनुअल रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी” में विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का भव्य उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में प्राइमरी कक्षाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अक्षिता पार्थ और खदीजा अंसारी को मेरिटोरियस स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। अपने अनुकरणीय प्रदर्शन से इन्होंने विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं, शाहबाज अली, कुलसुम, तेजल साहू, केशव गुप्ता, मानवी कश्यप और माधव ने टॉप फाइव में स्थान प्राप्त कर अपनी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर, सुधांशु गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।” उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को भी सराहा।
विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और कहा कि शिक्षा के प्रति उत्साह और समर्पण ही उज्जवल भविष्य की कुंजी है।
एस्सेल समारोह में कार्यक्रम का संचालन पूजा यादव व पूजा मौर्य ने किया इस अवसर पर ऑफिस कोऑर्डिनेटर पिंकी सक्सेना सेजल गुप्ता रितिक प्रियंका महेश्वरी और जया सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहां सभी ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।