बाजरे के पुलों में लगी अचानक आग गांव में मची अफरातफरी
सहसवान (बदायूं) जरीफनगर क्षेत्र के गांव काकसी में गुरुबार की रात खेतों के जंगल में अचानक दिनेश पुत्र अनोखेलाल किसान के बाजरे के पुलों में आग लग गई जब आसपास के ग्रामीण लोगों की आग पर निगाह पड़ी तो वह आग देखकर घबरा गए जिससे उन्होंने डायल 112 बुलाई और दिनेश ने बताया कि आग किसी ने लगाई है जिसमें पटाखे भी लगाए गए है और पटाखे फूटे भी हैं आग लगाने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ़ दिनेश ने पुलिस को तहरीर दी हैं ।
/रविशंकर
/रविशंकर