मुजरिया मुजरिया चौराहा पर लगभग दर्जन भर पत्रकारों ने विनय मेडिकल के घर पर मृतक पत्रकार के शौक पर शोक सभा का आयोजन किया जनपद बदायूं में द दस्तक 24 न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता पत्रकार की हृदय गति रोकने से अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई उनके परिवार में पत्नी तथा दो बेटियां का परिवार रह गया
जानकारी अनुसार द दस्तक 24 न्यूज़ चैनल के जिला पत्रकार डॉक्टर नौरंगीलाल कुशवाहा को हार्ट अटैक पढ़ने से उपचार हेतु डॉक्टर जैन हॉस्पिटल बदायूं में उपचार करने हेतु भर्ती करते समय अटैक पढ़ने से मौत हो गई डॉक्टर नौरंगीलाल कुशवाहा जिला अपराध निरोधक कमेटी जनपद बदायूं की जिला कार्यकारी के सक्रिय सदस्य भी रहे हैं उनकी पत्नी स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है उनके परिवार में दो बेटियां हैं उनकी मौत को लेकर पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दर्जन व पत्रकार मौजूद रहे तथा शोक सभा में मृतक डॉक्टर नौरंगीलाल कुशवाहा की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा उनके परिवार में शांति व्यवस्था एवं सद्बुद्धि की कामना की गई इस शोक सभा में 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया इस अवसर पर पत्रकार गणों में डॉक्टर एनपीएस सैलानी ओम प्रकाश पाल राजेश कुमार आशीष सोलंकी रंजीत कुमार वाल्मीकि जय किशन शिव नायक उदयवीर विनय कुमार आदि सहित तमाम पत्रकार शोक सभा में उपस्थित रहे
