9:59 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

रोजदारो ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर मिनी माइक बजाने की लगाई गुहार

सहसवान काशीराम कालोनी में रह रहे गरीब मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर मांग की है कि पवित्र माह रमजान में सुबह चार बजे से पांच बजे तक करीब घंटा मिनी माइक बजाने की अनुमती दी जाए जिससे रमजान रखने के लिए सहरी में लोगो को जगाया जा सके ।बता दें काशीराम कालोनी जंगल में स्थित है वहां दूर दूर तक कोई मस्जिद नही है ।अजान की आवाज न आने की वजह से लोगो को सहरी और अफतार में दिक्कत हो रही है ।इस मौके पर युनुस अल्वी,मुनीब,निशा,जाहिरा ,
साहबजादी,शमशुल,आलम, मेहदी हसन आदि लोग मौजूद रहे ।
जिला संवाददाता राशिद अली खान

error: Content is protected !!