ग्राम नसीरपुर गौसू बरकाती मस्जिद के निकट जल भराव लोगों को भारी परेशानी
दबंगों द्वारा मस्जिद के आसपास ग्राम सभा की जमीन पर फैलाई जा रही गंदगी
सहसवान (बदायूं) सहसवान क्षेत्र के ग्रामों में जगह-जगह भीषण गंदगी और जल भरा होने से रमजान के पवित्र महीने में नमाजियों सहित आम जनता को भारी दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के गांव नसीरपुर गौसू में तो सड़कों एवं बरकाती मस्जिद के पास गंदा जल भराव होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कत हो रही है
बताते चलें कि ग्राम में जगह-जगह जल भराव भीषण गंदगी होने से आवागमन में ग्रामीण सहित आम रहागीरों को भारी दिक्कत उठानी पड़ती है जबकि सरकार सफाई पर विशेष ध्यान रखे हुए हैं स्वच्छता अभियान के तहत सख्त निर्देश जारी किए गए हैं सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए और पानी का भी निकास नहीं है लेकिन यहां ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है हल्की-फुल्की बारिश होने से तो गांव की स्थिति काफी बिगड़ जाती है यहां तक की ग्रामीणों को अपने-अपने घरों से निकालने बैठने में भी भारी दिक्कत उठानी पड़ती है बता दें कि ग्राम नसीरपुर बरकती मस्जिद के पास गड्ढा होने से वहां पर जल भराव रहता है जिससे भीषण बदबू आती है और नमाजियों को भारी दिक्कत होती है ग्रामीण कहना है कि सफाई व्यवस्था एवं जल भराव पर किसी का कोई ध्यान नहीं है सूत्रों के मुताबिक अवैध रूप से ग्राम सभा की जमीन पर भी घुरे और एवं गंदगी के अलावा अपने निजी शौचालय भी बना दिए गए हैं नेपाली और विकास यहां पर पानी का निकन होने से अपनी एक ही स्थान पर जमा हो जाता है जिससे मच्छरों का भी दश प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे भयंकर बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है इस और अधिकारियों का कोई भी ध्यान नहीं है
/रविशंकर