2:02 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है पिता

सहसवान बदायूं 2 मार्च। नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए दर-दर भटकने को एक पिता मजबूर हो गया है। पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस से लेकर जिले भर के तमाम अफसर से बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई। लेकिन एक महीना बीतने के बावजूद भी बेटी बरामद न होने से पीड़ित परिवार में अनहोनी की आशंका गहरा गई है। पीड़ित पिता ने भी अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने बताया कि उसने एक महीने पहले कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। कि उसकी बेटी को गांव के ही समुदाय विशेष का शाहरुख खान अपने साथी मोनू यादव के साथ बहलाफुसलाकर भाग ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। जिसे पूछताछ के बाद बाद में छोड़ दिया।

*केस बापस लेने की दबंग दे रहे हैं धमकी*

वही पीड़ित परिवार पर आरोपी पक्ष के लोग केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।आरोपी पक्ष के लोग गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित परिवार को धमकी देते हैं।

*गांव से पलायन को हैं मजबूर*

पीड़ित ने बेटी की बरामदगी व आरोपियों पर कार्रवाई न होने के चलते गांव छोड़ने की बात कही है।पीड़ित ने बताया कि आरोपी लगातार उसे पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है व झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहे हैं।

*डर के साए में है परिवार*
यादव बाहुल्य गांव होने व पीड़ित परिवार की आबादी कम होने की वजह से परिवार दहशत में है। वहीं गांव में भी स्थिति तनावपूर्ण है।