11:08 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

तेज हवा से मेनलाइन में हुआ फाल्ट, आठ घंटे ठप बिजली

तेज हवा से मेनलाइन में हुआ फाल्ट, आठ घंटे ठप बिजली

बिल्सी। बुधवार की रात चली तेज हवा के कारण रात के करीब दो बजे उझानी से नगर क्षेत्र के बिजलीघर को आ रही मुख्य लाइन में अचानक से फाल्ट हो गया। जिससे लाइन ब्रेकडाउन में चली गई। जिसके नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब आठ घंटे तक ठप रही। जिससे लोगों को पानी के पानी के लिए परेशान रहना पड़ा। आज करीब 11 बजे सप्लाई फिर से बहाल हो सकी। जेई दिनेश कुमार ने बताया कि उझानी से नगर क्षेत्र के बिजलीघर को आ रही मुख्य लाइन के नीचे पेड़ों की संख्या काफी अधिक है। जिसके का्रण आए दिन हवा के चलते ही लाइन में फाल्ट हो जाते है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लाइन में आए फाल्ट को दूर कर आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।

error: Content is protected !!