आज दिनांक 05/02/25 को मुख्य विकास अधिकारी बदायूं महोदय की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु, जिला टास्क फोर्स एवम जिला स्तरीय बंधुआ श्रम उन्मूलन सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा श्रमिकों का पंजीयन कराने, शादी समारोह में बाल श्रमिकों को नियोजित करने वाले सेवायोजकों के विरुद्ध कार्यवाही, बंधुआ श्रम उन्मूलन सतर्कता समिति का पुनर्गठन कराने तथा पात्र निर्माण श्रमिकों को योजनाओं से लाभान्वित किए जाने हेतु प्रचार प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।
