11:56 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

भाजपा नेता विक्रांत यादव ने पति के उपचार के लिए पीड़ित महिला की, आर्थिक मदद की

सहसबान (बदायूं) बुधवार को भाजपा नेता विक्रांत यादव ने महिला के पति के उपचार के लिए आर्थिक मदद की बता दे आज बुधवार को ब्लॉक परिसर में एक महिला वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव के पास पहुंची और काफी निराश होकर उसने बताया कि मेरे पति की हालत बहुत ही गंभीर है, 1 महीने से उनका इलाज चल रहा है, इलाज के दौरान हम पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं, पूरी बात को सुनकर वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रांत यादव ने पीड़ित महिला के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया वहीं महिला की आर्थिक मदद की वही साथ में महिला की बेटी को विद्यालय में एडमिशन कराने को कहा और उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में इस बच्ची की पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए अगर पढ़ाई में किसी भी तरह की मेरी कोई मदद की जरूरत हो, तो मैं हर संभव मदद करने को तैयार हूं।

/रविशंकर

error: Content is protected !!