ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘बसंत पंचमी’ के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा तैयार अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस श्रृंखला में विद्यार्थियों ने माँ शारदे की वन्दना, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, भजन, भाषण एवं काव्य-पाठ प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम अत्यंत ही मनमोहक एवं हृदय-स्पर्शी रहे। भाषण के माध्यम से बच्चों ने बसन्त-पंचमी मनाने के कारण एवं जीवन में इसकी महत्ता के विषय में अपने सुविचार प्रस्तुत किए। इतना ही नहीं छोटे-छोटे बच्चों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली भाव-भंगिमाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजाएमान रहा। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए इस पर्व को मनाने की महत्ता के साथ-साथ वीर बलिदानी हकीकत राय की जीवन शैली एवं उनके त्याग के विषय में भी बताया। इतना ही नहीं स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने भी समस्त विद्यार्थियों को इस पर्व के गूढ़-रहस्यों से अवगत कराया एवं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि भी उपस्थित रहे।
