2:40 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

दहगवाँ ब्लॉक क्षेत्र में पांच गांव में पहुंचकर ब्लॉक प्रमुख पति नें इंटरलॉक व सीसी रोड का किया लोकार्पण

सहसबान( बदायूं) दहगवाँ ब्लॉक क्षेत्र के पांच गावों में क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गये विकास कार्यों आम जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं के लिये इंटरलॉक व सीसी रोड निर्माण के बाद ब्लॉक प्रमुख पति सुभाष चंद्र गुप्ता, युवा नेता नामित गुप्ता, मयंक गुप्ता, और कुलदीप गुप्ता द्वारा सोमवार को 04 बजे फीता काटकर सड़को का लोकार्पण किया गया। सड़कों के लोकार्पण के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा फूलमाला डालकर स्वागत किया गया है। गांव सोन सिवारक, केरई सेरई , उर्फ विजयगढ़ी, आंतर, धर्मपुर टप्पा वैश्य में क्षेत्र पंचायत निधि से इन्टरलोक व सी सी रोड का लोकार्पण किया।

/रविशंकर