4:43 am Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

चर्चित अस्पताल के झोलाछाप ने महिला के पति से ठगे अस्सी हजार रुपए महिला ने एस एस पी से की शिकायत

सिलहरी से अनुरोध पटेल की रिपोर्ट


मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव सहोरा निवासी अशोक ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक के देकर बताया की अशोक की पत्नी का पहला बच्चा अब से तीन साल पहले बड़े ऑपरेशन से हुआ था जिसके बाद दुबारा गर्भवती होने पर विनावर के विना रजिस्ट्रेशन चल रहा शर्मा हॉस्पिटल मे दवा दिलवाने ले गया था जहाँ शर्मा हॉस्पिटल की संचालिका झोलाछाप मिथलेश शर्मा ने कहा कि कुछ दिन बाद आओ तब सही से जांच करेंगे तो 21 जनवरी को अशोक की पत्नी को प्रस्व पीढा हुई तो मिथलेश शर्मा द्वारा हॉस्पिटल के दिये गये मोबाइल नंबर पर फोन कर जानकारी दी तो मिथलेश शर्मा ने कहा कि अपनी पत्नी को तत्काल हमारे हॉस्पिटल मे ले आओ तभी वह अपनी पत्नी को विनावर के शर्मा हॉस्पिटल मे लेकर गये तो मिथलेश शर्मा ने जांच करने के बाद कहा कि नार्मल डिलेवरी से बच्चे का जन्म करवा देंगे उसके कुछ समय बाद पत्नी कि हालत खराब होने पर मिथलेश शर्मा ने कहा कि अब इनको बरेली लेकर चलो तभी मिथलेश शर्मा ने खर्चे के नाम पर अशोक से अस्सी हजार रुपया अपने पास जमा करा लिए और अशोक के साथ बरेली के निजी अस्पताल मे पत्नी को भर्ती कराकर रफुचक्कर हो गईं जब अशोक ने तलाश किया तो वह नहीं मिली तभी बरेली अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया की पत्नी की हालत नाजुक है आपरेशन करना होगा तभी मैने हामी भर दी तो मेरी पत्नी के बड़े आपरेशन से मरा हुआ बेटा पैदा हुआ जिसमें मिथलेश शर्मा की घोर लापरबाही से बच्चे की मौत हुई है जब मैने मिथलेश शर्मा से रुपया बापस मांगे तो वह खने लगी की मै एम बी बी एस डॉक्टर हूँ डॉक्टर कोई रुपया बापस नहीं करता है।
इस संबंध मे चिकत्सा प्रभारी घटपुरी नरेंद्र सिंह ने बताया कि
उक्त महिला के खिलाफ दो मुकदममें पहले से दर्ज हैँ और वह को डॉक्टर नहीं है इसका हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है शिकायत आई है कल जांच कर कार्यबाही कराएंगे।