2:45 am Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

पृथ्वी पर बगैर वृक्षों के संभव नहीं है मानव का जीवन

पृथ्वी पर बगैर वृक्षों के संभव नहीं है मानव का जीवन

बिल्सी। शासन के निर्देश पर शनिवार को तहसील में नशा मुक्ति एवं सस्च्छता को लेकर लोगों को शपथ ग्रहण कराई है। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाए जाने के लिए परिसर में पौधरोपण किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम रिपुदमन सिंह ने कहा कि पृथ्वी पर बगैर वृक्षों के मानव जीवन का संभव नहीं है। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक पौधों को लगाए। जितना अधिक हरा-भरा पर्यावरण होगा, उतनी अधिक शुध्द वायु हमको मिल सकेगी। इस मौके पर तहसीलदार राहुल गुप्ता, नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव, बीडीओ अंबियापुर सतीश चंद्र सैनी, प्रदीप सक्सेना, हरिओम सिंह, विनोद कुमार, राजेंद्र कुमार, दुर्वेश कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।