6:14 pm Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

नो हेलमेट नो पेट्रोल को लेकर जागरूकता अभियान चलाया

बिसौली। सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर शनिवार को नगर के एआर फिलिंग सेंटर पर नो हेलमेट नो पेट्रोल को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में आम जनमानस को जागरुक करते हुए सब इंस्पेक्टर अमित चौहान ने कहा कि मोटरसाइकिल से चलते समय हमें यातायात के नियमों का पूरा पालन करना चाहिए, तथा हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए। कभी-कभी सड़क दुर्घटना में हेलमेट हमारे लिए बहुत सहायक बन जाते हैं। हेलमेट हमारे सर का सुरक्षा कवच है। उन्होंने बताया प्रदेश सरकार द्वारा 26 जनवरी से यह नियम लागू किया गया है कि प्रत्येक पेट्रोल पंप पर जिस मोटरसाइकिल चालक के पास हेलमेट नहीं रहेगा, उसको पेट्रोल नहीं मिलेगा। समाजसेवी रवि प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। जिसका पालन हम सभी जनपद वासियों को करना चाहिए। इस दौरान कांस्टेबल सनी चौधरी, कांस्टेबल रिंकू सिंह, सुखवीर, नरवीर, बिजेंद्र, सोमपाल, कुंवरपाल आदि उपस्थित रहे।