6:58 pm Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

आरएसएस ने माहेश्वरी भवन में कराया खिचड़ी सहभोज

आरएसएस ने माहेश्वरी भवन में कराया खिचड़ी सहभोज

बिल्सी। बृहस्पतिवार की शाम नगर के कछला रोड स्थित माहेश्वरी भवन परिसर में राष्ट्रीय स्वंय सेवस संघ के तत्वावधान में मकर संक्राति के उपलक्ष्य में खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहते सत्यप्रकाश मौर्य ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में समरसता बढ़ती है। इसलिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस मौके पर नगर कार्यवाह अखिल मालपाणी, नगर संघ चालक डॉ उमेंद्र कुमार गुप्ता, भाजपा नगराध्यक्ष आदित्य माहेश्वरी, लोकेश बाबू वार्ष्णेय, प्रखर माहेश्वरी, सुधीर सोमानी, चंद्रशेखर, अमित वार्ष्णेय, सुरेश गुप्ता, सतीश माहेश्वरी, सौरभ वाष्र्णेय, प्रफुल मालपाणी, अजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।