5:34 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

सिध्दपुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने की शिकायत

सिध्दपुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने की शिकायत

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सिद्धपुर चित्रसेन में सरकारी जमीन पर गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर लिया। जिसको लेकर गांव के लोगों ने तहसील पहुंच कर इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। ताकि लोगों को अवैध कब्जा करने से रोका जा सके। शिकायत के बाद तहसील प्रशासन इसकी जांच करने में जुट गया है। गांव निवासी चुन्ने मियां ने दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के गाटा संख्या 337 में ग्राम सभा की जमीन अंकित है। जिस पर गांव के लोग घूर आदि डालते हैं और गांव की नालियों का पानी भी इसमें जाता है। अब उक्त सरकारी भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग लोग अपना कब्जा करने की कोशिश कर रहे है। जिससे गांव के पानी के निकास में दिक्कतें आ सकती है। उन्होंने बताया कि कब्जे का विरोध किया तो दबंगों ने गाली गलौज कर तरह-तरह की धमकियां देना शुरु कर दिया है। साथ ही वह झगड़ा आदि करने के लिए आमदा है। गांव के चुन्ने सलमानी, भूप सिंह, फतेह सिंह, मुन्ने सिंह, राशिद, चरण सिंह आदि लोगों ने डीएम से इसकी जांच कराकर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।