सहसवानः सहसवान के चेयरमैन गरीबों के हमदर्द कहे जाते हैं लेकिन उनके क्षेत्र में नगर पालिका पार्किग ठेके के नाम पर गुंडागर्दी से वसूली खुलेआम हो रही है। पता नहीं पूरे प्रदेश में बदायूं जिले की सहसवान नगर पालिका और इस्लामनगर नगर पंचायत में सरकार द्वारा पार्किग की सुविधाओं के बिना वसूली करने पर रोक लगाने के बावजूद बिना पार्किग स्थल के पार्किग शुल्क की वसूली किस आधार पर की जा रही है।
