2:07 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

सैलमेन को 19 हजार को चूना लगाकर फरार हुआ चालक

सैलमेन को 19 हजार को चूना लगाकर फरार हुआ चालक

अपने ही मिलने वाले को कर दिया पैसा ट्रांसफर

बिल्सी। बदायूं-बिजनौर हाईवे पर स्थित गांव खैरी के एक पेट्रोल पंप पर पहुंची चार पहिया गाड़ी के चालक ने 19356 रुपए का डीजल कार और उसमें रखी चार कैन में भरवारा और फिर पेट्रोल पंप के सेल्समैन को ऑनलाइन पेमेंट कर दिए जाने का अपने मोबाइल में मैसेज दिखाकर फरार हो लिया। जब सेल्समैन के सामने हकीकत आई तब उसमें खलबली मच गई। उसने सीसीटीवी फुटेज को देखकर गाड़ी के नंबर और चालक को पहचानने की कोशिश की लेकिन दोनों चीज स्पष्ट नहीं आने के कारण निराश हो गया। अब उसने कोतवाली पुलिस को इस मामले की तहरीर दी है। पुलिस गाड़ी और उसके चालक की तलाश कर रही है। यह मामला मंगलवार का है। पेट्रोल पंप पर तैनात सेलमेन शिवराज सिंह निवासी बेनी नगला थाना उझानी ने पुलिस को दी तहरीर में जिक्र किया है कि आज करीब 11 बजे एक कार पेट्रोल पंप पर आई और उसके चालक ने कार और चार कैन में 19356 का डीजल डलवाया। चालक ने ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही। तब उसने बताए गए वार कोड पर पेमेंट कर देने को कहा। शिवराज का कहना है कि गाड़ी के चालक ने बताए गए नंबर पर पेमेंट करने के बजाय अपने किसी मिलने वाले को पेमेंट कर दिया और उसका सफलता पूर्वक भुगतान का मैसेज उसे दिखा दिया। उसे इस बात का बिल्कुल अंदेशा नहीं था कि पेमेंट उसके द्वारा दिए गए नंबर पर नहीं किया गया है। जब उसने देखा कि पेमेंट नहीं आया है तब उसमें खलबली सी मची। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो देखा कि ना ही गाड़ी का नंबर साफ आ रहा है और ना ही चालक की तस्वीर। शिवराज सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार की है।

error: Content is protected !!