11:29 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

पुलिस कार्यालय पर एक व्यक्ति गुलफाम अहमद द्वारा किये गए आत्मदाह के प्रयास में प्रचलित जांच मे प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व गणना कार्यालय पर नियुक्त तीन पुलिसकर्मियो को निलम्बित किया

पुलिस कार्यालय पर एक व्यक्ति गुलफाम अहमद द्वारा किये गए आत्मदाह के प्रयास में प्रचलित जांच मे प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व गणना कार्यालय पर नियुक्त तीन पुलिसकर्मियो को निलम्बित किया

थाना कोतवाली क्षेत्रान्तंर्गत मोहल्ला नई सराय के रहने वाले गुलफाम अहमद पुत्र फिरोज अहमद का अपनी पत्नी श्रीमती सनोवर और ससुरालीजनों से करीब दो वर्ष से विवाद चल रहा था। गुलफाम अहमद उपरोक्त द्वारा अपनी पत्नी एवं ससुरालीजनों के विरुद्ध थाना कोतवाली, थाना सिविल लाइन्स व थाना मुजरिया पर पाँच अभियोग पंजीकृत कराये गये थे जिनमें चार अभियोगों में विधिक कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र प्रेषित किया गया था तथा गुलफाम अहमद उपरोक्त की पत्नी श्रीमती सनोवर व ससुरालीजनों द्वारा भी गुलफाम अहमद के विरुद्ध थाना मुजरिया व थाना कोतवाली पर दो अभियोग पंजीकृत कराये गये थे। दिनांक 30.12.2024 को थाना कोतवाली पर गुलफाम अहमद के ससुरालीजनों द्वारा गुलफाम अहमद के विरुद्ध मु0अ0सं0 420/24 धारा 333/76/352/109(1)/308(5)/351(3) बीएनएस पंजीकृत कराया था जिस कारण गुलफाम अहमद उपरोक्त अपनी पत्नी व ससुरालीजनों से क्षुब्ध था तथा मानसिक तनाव व अवसाद में था, इसी तनाव व अवसाद के चलते पुलिस कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया जिसका उचित उपचार श्री राम मूर्ति मेडिकल कालेज बरेली मे कराया जा रहा है। *उक्त प्रकरण की जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाये जाने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राकेश कुमार सिंह तथा गणना कार्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मी आरक्षी सोनू कुमार, आरक्षी अर्जुन सिंह तथा आरक्षी दक्ष चौधरी को तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा निलम्बित किया गया है तथा मु0आ0प्रो0 कमलेश कुमार को गणना मोहर्रिर पद से हटाया गया है।*

error: Content is protected !!