5:47 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

ज्ञापन देकर बदायूं की आंगनबाड़ी बहनों को अवकाश घोषित कराया

बदायूं 2 जनवरी उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी श्रमिक संघ एटक संगठन द्वारा ज्ञापन देकर बदायूं की आंगनबाड़ी बहनों को अवकाश घोषित कराया शीतकालीन अवकाश आंगनबाड़ी बहनों का नहीं था जिसके लिए ज्ञापन के बाद जिले के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पत्र लिखकर जिला अधिकारी महोदय से अनुमोदन की अनुमति मांगी जिला अधिकारी महोदय द्वारा इस छुट्टी के लिए अनुमोदित करके छुट्टी प्रदान कर दी है आंगनबाड़ी बहनों में खुशी की लहर दौड़ गई अपनी हक के लिए अधिकारियों के लिए बताने के लिए अधिकार है जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ममता भदोरिया ने कहा जिला अधिकारी महोदय ने महिलाओं के लिए संवेदना सहित संज्ञान लिया उनके द्वारा हम लोगों को छुट्टी प्रदान की गई इसके लिए हम आभारी हैं उन्होंने कहा जब-जब भी आंगनबाड़ियों की भलाई की सोच रखी है वह हमारा ही संगठन है उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी श्रमिक संघ द्वारा ही हमेशा जिले में आंगनबाड़ी बहनों के लिए समस्याओं से निदान दिलाया गया है उन्होंने कहा इस संगठन की मजबूती पूरी हिंदुस्तान में है यह संगठन ना एक जिले में है और ना ही एक प्रदेश में यह पूरे देश भर में संगठन है इसलिए इस संगठन में सभी बहनों की भलाई है कुछ संगठन चंदा वसूल करके गुमराह कर रहे हैं वह सिर्फ संगठन के नाम पर अपना घर चलाने का काम कर रहे हैं हमारे संगठन में कोई भी किसी प्रकार का चंदा नहीं लिया जाता है सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जो सिर्फ साल में एक या दो बार होगा

error: Content is protected !!