4:02 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

आर के पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया

आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 को आर के पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए पुरस्कृत भी किया गया।

छोटे बच्चे सांता क्लॉज के रूप में सजे-धजे और हर्षोल्लास के साथ इस उत्सव का आनंद लेने के लिए उपस्थित हुए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुखवीर सिंह सिकरवार जी ने क्रिसमस डे के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को इसके आध्यात्मिक और सामाजिक संदेशों के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को यह समझाया कि क्रिसमस हमें प्यार, भाईचारे और मानवता का संदेश देता है, और हमें इस दिन को खुशी और सद्भावना के साथ मनाना चाहिए।

विद्यालय के प्रबंधक आशीष अग्रवाल और अंबरीष अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभाशीष एवं शुभकामनाएं दी तथा सभी अध्यापको का धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!