1:37 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

संधित परिस्थितियों में महिला की मौत

सहसवान (बदायूं) थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव प्रीती उम्र (25) पत्नी देवेन्द्र ने बंद कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी
म्रतका का मयका ग्राम गौथम नगर थाना विल्सी के रहने वाली है पुत्री रामेश्वर लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी
म्रतका का पति देवेंद्र जिला सीतापुर के थाना थानगांव में पुलिस में पोस्टिंग पर है गांव में ही आया हुआ था किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ
मृतका के मायके वाले घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा गला दबाकर करने का आरोप लगा रहे हैं मृतका के परिजनों ने बताया कि यह आए दिन इसको पीटते रहता था l

/रविशंकर

error: Content is protected !!