8:23 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

कैंप में 45 लोगों ने कराया ओटीएस, चार लाख हुए जमा

कैंप में 45 लोगों ने कराया ओटीएस, चार लाख हुए जमा

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया और नगर के बिजलीघर पर शनिवार को बिजली विभाग की ओर से संचालित की जा रही एक मुश्त समाधान योजना के तहत एक शिविर को आयोजित किए गए। जिसमें कुल 45 लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपना ओटीएस में पंजीकरण कराया। जेई दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बांस बरोलिया शिविर में 14 लोगों ने ओटीएस कराया। साथ ही 45 हजार रुपए की बकाया राशि भी जमा कराई गई। इस मौके पर राजेश कुमार, प्रेमपाल, सूरज पटेल, बाबूराम, सुगरपाल, सत्यपाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे। इधर नगर के बिजलीघर पर 31 लोगों ने ओटीएस अपना कराया। साथ ही साढे़ तीन लाख रूपए की बकाया धनराशि को भी उपभोक्ताओं से जमा कराया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में बिजली संबंधी अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया गया। साथ ही उपभोक्ताओं सरकार की ओर चलाई जा रही ओटीएस योजना की जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!